जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रही 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की
 भर्ती के लिए चौथी काउंसलिंग के दूसरे दिन भी हजारों की संख्या में 
अभ्यर्थी आए और काउंसलिंग कराई देर शाम तक एक हजार से अधिक काउंसलिंग होने 
की जानकारी बताई गई। डायट प्राचार्य डा.मीरा पाल की देखरेख व पुलिस की कड़े
 सुरक्षा के बीच 
काउंसलिंग देर शाम तक जारी रही। काउंसलिंग कराने के लिए हरदोई ही नहीं दूर-दूर जिलों से पुरूष अभ्यर्थी आए और यहां कराने के बाद यही अभ्यर्थी और जनपद भी रवाना हो रह है। डायट परिसर में आपने-अपने वाहनों से आए अभ्यर्थियों मे कई ऐसे अभ्यर्थी भी थे जो नीली व लाल बत्ती लगी गाड़ी पर सवार थे।
काउंसलिंग देर शाम तक जारी रही। काउंसलिंग कराने के लिए हरदोई ही नहीं दूर-दूर जिलों से पुरूष अभ्यर्थी आए और यहां कराने के बाद यही अभ्यर्थी और जनपद भी रवाना हो रह है। डायट परिसर में आपने-अपने वाहनों से आए अभ्यर्थियों मे कई ऐसे अभ्यर्थी भी थे जो नीली व लाल बत्ती लगी गाड़ी पर सवार थे।

No comments :
Post a Comment